लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- फत्तेपुर सैधरी गांव में युवक की हत्या के मामले में सोमवार को एक बार फिर कई संगठनों के लोग जुटे। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आह्वान पर एकत्र हुए लोगों ने आरोपियों की बस्ती पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर धरना दिया और पंचायत की। टकराव को देखते हुए कई थानों का फोर्स लगा दिया गया है। सदर कोतवाली के गांव फत्तेपुर सैधरी में चार अगस्त को प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। दोनों पक्ष के पांच लोगों को चोटे आई। गांव निवासी वर्षीय भाई अमित की लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ा दी। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन आरोपियों के दूसरे समुदाय के होने की वजह से टकराव के हालात बने रहे। हिंदूवादी संगठनों लोगों का कहना है कि आरोपियों की बस्ती और घर अवैध हैं।...