कोटद्वार, जून 8 -- नेशनल हाईवे पर गुमखाल-सतपुली के मध्य शनिवार देर रात हुई युवक की हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने कोटद्वार बेस अस्पताल में जमकर बवाल काटा। मृतक की माता और पत्नी समेत वहां मौजूद अन्य लोगों का कहना था कि जब तक हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक शव पर किसी को हाथ नहीं लगाने दिया जाएगा। इस दौरान लोगों ने सड़क जाम करने का प्रयास भी किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह वहां लोगों को संभाला। डाडामंडी निवासी मृतक सुमन देवरानी की मां ने आरोप लगाए कि जिस दोस्त के साथ मेरा बेटा रात को गया था उसे अभी तक पुलिस ने पकड़ा क्यों नहीं है। उन्होंने बताया कि शनिवार रात को 8 बजे के आसपास उनके बेटे का फोन आया कि वो सतपुली जा रहा है और जल्दी आ जाएगा। लेकिन 3 बजे सुबह उसकी मौत की खबर आई। रोते बिलखते हुए मृतक की मां ने बताया कि बेटे क...