गौरीगंज, नवम्बर 8 -- गौरीगंज। संवाददाता छह दिन पूर्व युवक की बाइक में कार से टक्कर मारकर उस पर गोलियां बरसाने वाले दो और आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली। जबकि दो आरोपी गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे। घटना में शामिल मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता अभी भी फरार चल रहे हैं। बीते सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के पूरे मंशा मजरे गूजर टोला निवासी अंकित सिंह पुत्र विमलेश सिंह पर हुए जानलेवा हमले में पांच गोली लगने से घायल युवक का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। मामले में पुलिस ने घायल युवक के पिता की तहरीर पर दो नामजद व चार अज्ञात पर घटना को अंजाम देने और चार नामजद पर घटना की साजिश रचने के आरोप में केस दर्ज किया था। एसपी के निर्देश पर पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही हैं। शनिवार को पुल...