मुजफ्फर नगर, नवम्बर 2 -- गांव खेड़ीफिरोजाबाद निवासी सोनू की हत्या के बाद रविवार को ग्रामीणों ने शव को थाने के सामने रखकर मोरना-जानसठ मार्ग पर जाम लगा दिया।सैकड़ो महिलाएं व पुरुष नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घंटों नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे सीओ देववृत वाजपेयी ने शीघ्र घटना के खुलासे का आश्वासन देते हुवे समझा बुझाकर जाम को खुलवाया। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी फिरोजाबाद निवासी 29 वर्षीय सोनू पुत्र कंवरपाल का शव लहू लुहान हालत मे शनिवार को रुड़कली मार्ग पर मीरहसन के खेत मे मिला था। शव के पास ही ख़ून से सना एक चाकू व कोल्ड ड्रिंक्स की दो कैन बरामद हुई थी। व बाईक सड़क पर पड़ी मिली थी। मृतक के सिर व चेहरे पर गहरे घाव मिले थे। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया था। रविवार की दोपहर बाद सोनू के शव को लाया गया...