रामपुर, अक्टूबर 31 -- केमरी। थाना क्षेत्र में सड़क किनारे मिले युवक की मौत के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव के ही एक व्यक्ति समेत दो लोगों पर केस दर्ज किया है। वहीं, पुलिस को मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के शरीर पर चोटों के निशान समेत एक आंख गायब होने की पुष्टि हुई है। केमरी थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी मिढ़ई लाल खेती किसानी करते है। उनका बेटा बुद्धसेन (37) भी साथ में ही खेती-किसानी में सहयोग करता था। मिढ़ई लाल के अनुसार मंगलवार शाम उनका बेटे को गांव का ही एक युवक अपने साथ घर से ले गया था। देर रात तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसको तलाश किया था। बुधवार की सुबह रामपुर रोड पर सड़क किनारे एक खेत के पास युवक का शव पड़ा मिला था। शव देखकर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था। परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर ...