गाज़ियाबाद, दिसम्बर 22 -- लोनी, संवाददाता। अंकुर विहार थाना पुलिस ने रविवार देर रात गढ़ी कटैया गांव के पास मुठभेड़ के बाद 25 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। बदमाशों ने क्षेत्र की अल्वी नगर कॉलोनी में 11 दिसंबर शाम को लकड़ी के गोदाम में दोस्तों के साथ दावत कर रहे युवक की पिस्टल छीनने के लिए सीने में गोली मारकर हत्या की थी। अंकुर विहार थाना पुलिस रविवार रात दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे टोल गेट के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने गढ़ी कटैया गांव के पास सभापुर अंडरपास की ओर से आ रहे एक बाइक पर सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस पर फायरिंग कर बाइक को मोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक पर पीछे बैठे युवक के पैर में गोली लगी। बाइक का संतुलन बिगड़ने पर दोनो...