इटावा औरैया, दिसम्बर 16 -- इटावा। बसरेहर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के पास लापता युवक का शव मिलने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक के भाई ने ढाई करोड़ रुपये की जमीन के पीछे सुपारी देकर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। सबूत मिटाने के लिए शव को कुएं में फेंका गया। मृतक के भाई कृष्ण चंद्र ने बताया कि उनका भाई चंदन 9 दिसंबर को मजदूरी के गांव के ब्रजपाल के साथ लिए रीटौली गांव गया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। इसके बाद उन्होंने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार रात चंदन का शव गांव के पास कुएं में मिला। कृष्ण चंद्र ने आरोप लगाया कि उनके पिता के नाम कुल पांच बीघा जमीन थी। इसमें ढाई बीघा बसरेहर ब्लॉक के पास नहर कोठी के पास और दो बीघा अकबरपुर गांव में थी। इस संपत्ति की कुल कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये है। ए...