हाजीपुर, अगस्त 24 -- जंदाहा । संवाद सूत्र महिसौर थाना के मरई निवासी एक युवक की 15 अगस्त की देर शाम गोली मारकर की गई हत्या के विरोध में रविवार के शाम हिन्द युवा वाहिनी के तत्वाधान में जंदाहा बाजार में आक्रोश मशाल मार्च निकाला गया। रविवार की शाम जंदाहा के मुनेश्वर चौक से आक्रोश मशाल मार्च निकाला गया, जो बाजार के गांधी चौक, समस्तीपुर रोड होते कुशवाहा चौक पहुंचा। वहां पर आक्रोश मशाल मार्च एक नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हिन्द युवा वाहिनी सह रॉयल हिन्द आर्मी बिहार के राज्य व जिले के पदाधिकारियों एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इस घटना की लेकर एसआईटी का गठन करने, मामले के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, स्पीडी ट्रायल कराने, पीड़ित परिवार को सुरक्षा, मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की। पुलिस प्रशासन ...