मधेपुरा, अक्टूबर 1 -- गम्हरिया, एक प्रतिनिधि। गम्हरिया थाना क्षेत्र के इटवा जिवछपुर पंचायत के वार्ड 13 में सोमवार की रात मनीष कुमार की गोली मारकर हत्या कर देने से मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मनीष तीन भाईयों में सबसे छोटे थे। मनीष की हत्या की खबर फैलने ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी। मृतक मनीष के परिजनों द्वारा थाना को आवेदन नहीं देने के कारण अबतक केस दर्ज नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि इटवा जिवछपुर पंचायत के वार्ड 6 निवासी मनीष कुमार सोमवार की रात अपने कुछ दोस्त के साथ वापस में बातचीत कर रहे थे। इसी बीच अचानक गोली की आवाज सुनाई दी। गोली मनीष कुमार को लग गई। गोली चलाने वाले दोस्त वहां से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष अकमल हुसैन घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्प...