हरदोई, अक्टूबर 30 -- माधौगंज। बीते माह मारपीट के दौरान चोटें आने के बाद थाना क्षेत्र के गोपलियां गांव निवासी देवेन्द्र की इलाज के दौरान बुधवार सुबह मौत हो गई थी। गुरूवार शाम परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गांव जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। माधौगंज कस्बे के चौराहे पर इकट्ठा होकर जाम लगा दिया। पुलिस के विरुद्ध आक्रोश जताया। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। माधौगंज चौराहे पर पहुंचने के बाद लोगों की भीड़ आक्रोशित हो गई। लगभग एक घण्टा तक पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच वार्ता का क्रम जारी रहा । आखिर में त्वरित कार्रवाई के आश्वासन के उपरान्त आक्रोशित भीड़ शांत हुई। मृतक के परिजनों का कहना है कि एक माह पहले गांव के रामनाथ, उसके पुत्र सन्दीप व रामनाथ की पत्नी के साथ विवाद हुआ था। तब पुलिस ने एक्शन लिया होता तो ...