प्रयागराज, मई 19 -- करैलाबाग में ससुर खदेरी नदी के किनारे सोमवार की सुबह एक युवक का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई। सिर पर गंभीर चोट के निशान होने से हत्या की आशंका व्यक्त की गई। घटनास्थल पर करैली थाना पुलिस, डॉग स्क्वॉयड, एसओजी व फॉरेंसिक टीम पहुंची। मृतक की पहचान अंबेडकर नगर के पुनीत प्रजापति के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी। अंबेडकर नगर जिले के आलापुर थानांतर्गत भदैया गांव निवासी राजमन प्रजापति के पांच बेटों में सबसे छोटा 20 वर्षीय पुनीत प्रजापति करैलाबाग में जगदीश के मकान में किराये का कमरा लेकर रहता था। उसके साथ उसके दो बड़े भाई बलवंत प्रजापति व हेमंत प्रजापति के अलावा गांव के ही शैलेष यादव, बृजभान व सूरज यादव भी रहते थे। मृतक के भाइयों के अनुसार रविवार की रात मोबाइल पर किसी की कॉल आने क...