प्रयागराज, मई 19 -- प्रयागराज। शहर के करैलाबाग में ससुर खदेरी नदी किनारे सोमवार की सुबह एक युवक का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने हत्या कर शव नदी किनारे फेंकने की आशंका व्यक्त की। घटनास्थल पर डीसीपी नगर सहित करैली थाना पुलिस सहित डॉग स्क्वायड, एसओजी व फॉरेसिंक टीम पहुंच गई। मृतक की अंबेडकरनगर के पुनीत प्रजापति के रूप में पहचान हुई। अंबेडकरनगर के आलापुर थाना क्षेत्र का 20 वर्षीय पुनीत प्रजापति करैलाबाग में किराये का कमरा लेकर रहता था। पुनीत का सोमवार की सुबह श्वसुर खदेरी नदी किनारे शव मिलने से लोगों में खलबली मच गई। घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी नगर अभिषेक भारती सहित एसीपी अतरसुइया राजकुमार मीना, करैली थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्या सहित एसओजी व फॉरेंसिक टीम पहुंची। पुनीत के शरीर पर चोट के गहरे निशान मिले हैं। डीसीपी...