सिद्धार्थ, अप्रैल 24 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के तुरकौलिया-सियरापार पुल के पास सिवान में बुधवार की सुबह में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसकी हत्या की गई थी। शरीर व गले पर चोट के निशान थे। कुछ ही देर में उसकी पहचान खेसरहा थाना क्षेत्र के गुलहरिया गांव निवासी के रूप में हो गई। मृतक के पिता के तहरीर पर गांव के ही एक युवक पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। खेसरहा थाना क्षेत्र के गुलहरिया गांव निवासी सलाहुद्दीन (26) पुत्र शहाबुद्दीन गांव के ही एक युवक के साथ मंगलवार रात निकला था। कहा जा रहा है कि एक स्थान पर डीजे बज रहा था वहां पर वह और उसके साथ गांव का लड़का मोहम्मद शमीम पुत्र मोहब्बत अली भी गया था। जब देर रात तक बेटा नहीं लौट...