अंबेडकर नगर, अगस्त 14 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। युवक की हत्या कर शव को छत के नीचे फेंककर घटना का स्वरूप बदलने के चर्चित मामले में अहिरौली पुलिस ने अन्तत: घटना के 22 दिन बाद मुकदमा दर्ज कर लिया। मृतक राजेश कुमार के पुत्र, पुत्री व विधवा पत्नी से सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से इच्छा मृत्यु का प्रार्थना पत्र दिया था। मामला यरकी मंगल का पूरा गांव का है। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के पीठापुर सरैया (देवरायपुर) निवासी दलित राजेश कुमार पुत्र रघुराज यरकी मंगल का पूरा निवासी दिनेश कुमार के यहां रिश्तेदारी में गए थे। आरोप है कि साजिश के तहत बीते 19 जुलाई को उनकी हत्या कर घटना का स्वरूप बदलने के लिए शव को छत के नीचे फेंक दिया गया जिससे दुर्घटना का रूप दिया जा सके। मामला संदिग्ध होने पर आलोक कुमार पुत्र दिनेश कुमार (मृतक) के द्वारा स्थानीय थाना...