बेगुसराय, अक्टूबर 10 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के कादराबाद बहियार स्थित मकई के खेत में शुक्रवार की दोपहर एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान कादराबाद पंचायत के वार्ड संख्या- 3 निवासी परमानंद पासवान के 21 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में की गई है। मृतक के सिर के पिछले भाग में गहरा छेदनुमा जख्म है। परिजनों ने उसकी हत्या कर मकई के खेत में शव को फेंक देने की बात कही है। मृतक के पिता ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 10 बजे उसका पुत्र घर के पास ही चौपाल पर सोने जाने की बात कह घर से निकला था। सुबह जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई किंतु उस वक्त उसका कहीं भी अता-पता नहीं चल सका। शुक्रवार को दिन के करीब 11 बजे घर से करीब एक किलोमीटर दूर कादराबाद बहियार में एक मकई के खेत में शव मिलने की सूचना स्था...