अंबेडकर नगर, अप्रैल 11 -- भीटी, संवाददाता। अहिरौली थाना क्षेत्र के चांदपुर महमूदपुर बाग में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिस प्रकार से युवक के गले पर काला निशान है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। इस बीच जानकारी होते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इससे पहले एएसपी विशाल पांडेय ने जहां घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया, तो वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी जांच के साथ ही जरूरी जानकारियां हासिल की। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। शुक्रवार सुबह कुछ ग्रामीण चांदपुर महमूदपुर गांव के बाहर स्थित बाग की तरफ गए, तो वहां का दृश्य देखकर सन्न रह गए। एक युवक का शव वहां पड़ा हुआ था। कुछ ही देर में आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। उसकी पहचान रामभवन (40) पुत्र जवाहरलाल न...