अमरोहा, मई 16 -- बेरहमी से पीटने के बाद युवक की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने धारदार हथियार से सिर धड़ से अलग कर दिया। पहचान छिपाने के लिए सिर कहीं और फेंक दिया और शव को आम के बाग में गड्ढा खोदकर दबा दिया। दुर्गंध आने पर कुत्तों के गड्ढा खोदने पर सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद एएसपी-सीओ ने फिंगर प्रिंट एक्स्पर्ट को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए। सिर तलाशने में नाकाम पुलिस ने फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया है। घटना थाना क्षेत्र के मोहल्ला हाता रोड स्थित एक आम के बाग की है जो कस्बे के रहने वाले कारोबारी मुदस्सिर का है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह कुछ लोग बाग के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बाग के बीचोबीच एक सिर कटी लाश देखी। जिसके आस-पास कुत्ते मंडरा रहे थे। ...