कानपुर, जुलाई 3 -- रनियां, संवाददाता। औद्योगिक क्षेत्र रनियां की एक वीरान पड़ी सरिया फैक्ट्री के सीवर टैंक में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। जानकारी होते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। उसके सिर व चेहरे में चोटों के निशान होने व मौके के हालात देख लोगोंं ने उसकी हत्या कर शव यहां डाले जाने की संभावना जताई। सूचना पर पहुंचे अफसरों के छानबीन करने व फोरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रनियां कस्बे में चिटिकपुर रोड पर करीब आठ साल से बंद सरिया फैक्ट्री इस समय वीरान हो गई है। उसका गेट व दरवाजे तथा मशीने तक वहां नहीं हैं। खंडहर में तब्दील हो चुकी इस फैक्ट्री के सीवर टैंक में एक युवक का शव पड़ा मिला। टैंक के ऊपर पेड की कटी हुई डालें रखी हुई थीं। वहां गए ल...