लखनऊ, नवम्बर 24 -- गौतमखेड़ा स्थित बांक नाले में सोमवार को युवक की हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ है। गिट्टी और मौरंग से भरी दो बोरियों में बांधकर शव को नाले में फेंका गया था। मृतक के गले पर कसाव के निशान मिले हैं। सोशल मीडिया के जरिए शव की पहचान हुई है। मोहनलालगंज निवासी युवक पिछले दो दिन से लापता था। निगोहां इलाके में सोमवार सुबह बांक नाले के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने नाले में युवक का शव पड़ा देख कर पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर पुलिस के साथ ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नाले से बाहर निकलवाया। लोगों के मुताबिक शव मौरंग व गिटटी भरी दो बोरियों से बंधा था। मृतक के गले पर कसाव के निशान थे। जिससे माना जा रहा है कि युवक की हत्या कर लाश को नाले में फेंका गया है। पुलिस ने शव निकल...