बेगुसराय, मई 11 -- चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र कर बसही पंचायत के सकरौली मिल्की गांव स्थित मक्के के खेत में रविवार की सुबह युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ऐसा लगता था कि आसपास कहीं हत्या कर उसका शव खेत में फेंक दिया गया है। किसी ग्रामीण ने रविवार की सुबह जब उक्त शव को खेत में देखा तो कानोकान पुलिस को खबर मिली। इसके बाद पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची। मंझौल के अनुमंडल पुलिस अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन की। इससे पहले स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। शव मिलने की खबर सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे। कुछ ही देर बाद स्थानीय लोगों के द्वारा शव की पहचान भी कर ली गई। मृतक सकरौली गांव के वार्ड चार निवासी रामशंकर शर्मा के 32 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार शर्मा बताए गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक चंदन...