मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- खालापार थाना क्षेत्र के मोहल्ला फिरदौसनगर में युवक की सीने में चाकू घोपकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से आला ए कत्ल चाकू व बुलेट बाइक बरामद की है। पुलिस फरार आरोपी सभासद की तलाश कर रही है। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई है। चार दिन पूर्व थाना खालापार क्षेत्र के मोहल्ला फिरदौस नगर में अफसार की चाकू घोपकर हत्या कर दी गयी थी। वार्ड 53 के सभासद अन्नु कुरेशी का भतीजा शाहिल उर्फ मोहम्मद तालिब निवासी फिरदौसनगर गली में बाइक से स्टंट कर रहा था। इस बात का विरोध अफसार ने किया था। इसी विवाद को लेकर आरोपी शाहिल, आवेज व वार्ड 53 के सभासद अन्नु कुरैशी ने घर के बाहर बैठे अफसार की चाकू घोपकर हत्या कर दी। खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया ...