पौड़ी, जून 10 -- पौकलैंड मशीन से युवक की हत्या करने वाला चालक हरियाणा में गिरफ्तार पौकलैंड मशीन से युवक की हत्या करने वाला चालक गिरफ्तार पौकलैंड मशीन से हत्या करने वाला चालक गिरफ्तार --क्रॉसर- -पौकलैंड मशीन के बक्केट से आरोपी चालक ने की थी हत्या -सड़क मार्ग खुलवाने को लेकर मामूली विवाद हुआ था -आरोपी चालक की गिरफ्तारी को पुलिस टीमें ने कई जगह दबिश दी थी पौड़ी, संवाददाता। पौड़ी-सतपुली-कोटद्वार नेशनल हाईवे पर शनिवार रात को पौकलैंड मशीन से युवक की हत्या करने वाले आरोपी चालक को पौड़ी पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पौकलैंड चालक (ऑपरेटर) की पहचान प्रवीण सिंह बर्थवाल निवासी ग्राम चुनार, मारवाडी जोशीमठ, जिला चमोली के रूप में हुई है। बता दें कि युवक की हत्या के बाद आरोपी बीते शनिवार से फरार चल रहा था। पुलिस की ओर से कई टीमों का गठन कर ग...