एटा, सितम्बर 22 -- दोस्त की हत्या कर शव को घर के अंदर रखे बक्से में छिपाकर फरार हो गया। पुलिस लोकेशन के सहारे गई तो वह दोस्त के घर पर पहुंच गई। घर में तलाशी के दौरान उसका शव बक्से में रखा मिला। मृतका की पत्नी ने नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। थाना मलावन के मोहल्ला नगला ताल निवासी जुझार सिंह (50) पुत्र करतार सिंह बिजली फिटिंग का काम थे। मोहल्ले के ही आरोपी विशाल से उनकी दोस्ती थी और दोनों ही मिलकर शराब पीते थे। बताया जा रहा है कि 20 सितंबर की शाम को जुझार सिंह बाजार जाने की कहकर घर से निकले उसके बाद वह घर नहीं लौटे। घर न लौटने पर घरवालों ने तलाश किया। तलाश के बाद भी पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। रविवार शाम को पुलिस ने मोबाइल नंबर की लोकेशन निकल...