सुल्तानपुर, जुलाई 2 -- भदैंया। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ढेकौरा चौराहे पर मंगलवार की रात एक युवक की हत्या करने आए बदमाशों को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। अंधेरे का फायदा उठाते हुए बदमाश फायरिंग करते हुए बाइक छोड़कर फरार हो गए। गैंगवार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बरामद बाइक को थाने ले गई। दबिश देकर कई आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। अभी मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है। देहात कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोकचंदपुर गांव के गोसाईपुर निवासी शिवलाल यादव ने शिवगढ़ थाना क्षेत्र के नारायनपुर गांव निवासी राजेंद्र यादव को नौकरी दिलाने के लिए वर्षों पूर्व करीब डेढ़ लाख रुपए लिए थे। नौकरी न मिलने पर राजेंद्र ने पैसा मांगना शुरू कर दिया। आरोप है कि मंगलवार की रात शिवलाल के भांजे डीएम उर्फ कुलदीप यादव निवासी सेमरी पुरुषोत्तमपुर (गोपईपुर) ...