बुलंदशहर, मई 1 -- बुगरासी। घर से निकले निजामपुर निवासी युवक की स्याना सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। युवक की आकस्मिक होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। घर से निकले संदीप पुत्र बनी सिंह ने सोचा भी न होगा कि वह कभी न वापस आने के लिये जा रहा है। जैसे ही संदीप की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अज्ञात वाहन ने बाइकसवार संदीप में इतनी ज़बरदस्त टक्कर मारी कि युवक के परखच्चे उड़ गये। मौके पर मौजूद लोग दुर्घटना को देखकर सिहर गये। बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद संदीप के शव को परिजनों को सोंप दिया। परिजनों ने शव का निजामपुर गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों में गम का माहौल है। घर में नहीं कोई सुहागिन बताया...