हजारीबाग, मार्च 11 -- दारू प्रतिनिधि टाटीझरिया थाना क्षेत्र के खैरा के सुनील कुमार(24) पिता स्व टिकन रविदास की मौत सूरत में सड़क हादसा में हो गई। जानकारी के मुताबिक सुनील इसी वर्ष जनवरी माह में सूरत के एक होटल में काम करने के लिए गया हुआ था। सोमवार शाम वह पैदल काम करने के लिए होटल जा रहा था, तभी एक भारी मिलर वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सुनील तीन भाईयों में मंझला था। सुनील के बडे भाई शंकर कुमार दास और मामा फुरूका निवासी अशोक राम ने बताया कि सुनील काफी होनहार युवक था। इसी वर्ष उसका शादी होनी थी। उसकी शादी की बात चल रहा थी। सुनील पहले पोकलेन मशीन चलाता था। लेकिन इस काम को छोड़कर जनवरी माह में वह होटल में काम करने के लिए सूरत चला गया था। उसका छोटा भाई संतोष कुमार भी सूरत में ही होटल में काम करता है ...