गंगापार, जून 27 -- थाना नवाबगंज पुलिस मृत अर्पित मिश्र, उनके बच्चों व भाई का डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी में जुट गई है। नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित प्रेम मिश्र का पूरा कोराली आनापुर निवासी अंकित कुमार मिश्र ने नवाबगंज पुलिस को तहरीर देते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ छोटे भाई की हत्या का मुकदमा पंजीकृत करने की गुहार लगाई थी। तहरीर के मुताबिक 32 वर्षीय अर्पित कुमार मिश्र पुत्र स्वर्गीय मनोज कुमार मिश्र 24 जून को रात लगभग नौ बजे अपने घर से बाइक से किसी काम से निकले। देर रात तक वापस न आने पर खोजबीन शुरू की गई। जिसमें रिश्तेदारों एवं अड़ोस पड़ोस से जानकारी लेने का प्रयास किया गया। कुछ भी पता न लग सका। दूसरे दिन पुलिस के माध्यम से सूचना मिली कि एक अज्ञात शव अटरामपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर मिला है। सूचना मिलने पर परिजन थाना नवाबगंज पहु...