बागपत, नवम्बर 23 -- शहर के ईदगाह मोहल्ले के रहने वाले युवक की हत्या के मामले में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। शहर के ईदगाह मोहल्ले की झंकार गली में उमरद्वीन का परिवार रहता है। करीब छह वर्ष पहले उमरद्वीन का छोटा बेटा नफीस अपने चाचा के लकड़े की पत्नी को लेकर फरार हो गया था। जिसके बाद दोनों ने निकाह कर लिया था। तभी से वे दोनों सहारनपुर में रह रहे थे। गत 12 नवंबर को नफीस की मां मकसूदी का इंतकाल हो गया था। जिसकी सूचना मिलने पर नफीस बागपत आया था। दोपहर के समय मकसूदी का जनाजा निकला। जिसके बाद कब्रिस्तान में जनाजे की नमाज अदा हुई थी। जिसमें नफीस भी शामिल रहा था। आरोप है कि इसी बीच नफीस के चचेरे भाइयों, उनके बेटों और दामाद ने नफीस को कब्रिस्तान से बाहर खींच लिया था और...