देवरिया, जून 21 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद । सड़क पर सरेराह एक युवक की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार को वायरल हो गया। जिसमें एक युवक की बेरहमी से पिटाई कुछ युवक कर रहे हैं। यह वीडियो रामपुर कारखाना के गौरा चौराहा का बताया जा रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि चार से पांच युवक एक युवक की पैर व घूसों से पिटाई करने के साथ ही बेल्ट से भी पिटाई कर रहे हैं। युवक हाथ जोड़कर माफी भी मांग रहा है, लेकिन आरोपी उसे छोड़ने की बजाय दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई कर रहे हैं। लोगों की भीड़ है, लेकिन कोई छुड़ाने तक नहीं जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक गोरख नाथ सरोज ने बताया कि मामला एक सप्ताह पुराना है। शिकंजी पीने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। मामले में...