नई दिल्ली, मई 24 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शाहदरा जिले के विवेक विहार इलाके में गुरुवार को बाइक सवार लुटेरे एक युवक की सरेराह पिटाई करने के बाद 3.34 लाख रुपये और स्कूटी लूटकर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, राजकुमार सिंह विश्वास नगर की पटेल गली में किराए के मकान में रहता है। वह मूलरूप से प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह सुबोध कुमार नामक शख्स की दुकान में काम करता है। गुरुवार को वह सुबोध कुमार की स्कूटी लेकर झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया गया था। वहां उसे शालू जैन नामक दुकानदार से कुछ बकाया रकम लेनी थी। शालू जैन से 3.34 लाख रुपये लेने के बाद राजकुमार ने उसे स्कूटी की डिक्की में रखा और दुकान के लिए लौटने लगा। वह शाम करीब 6.50 बजे झिलमिल रेलवे लाइन का अंडरपास पार कर...