शाहजहांपुर, मई 4 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। एक दर्दनाक सड़क हादसे ने गरीब परिवार से उसका इकलौता सहारा छीन लिया। युवक की मोटरसाइकिल से लौटते समय एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव और परिवार में मातम पसरा है। पीलीभीत जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव के रहने वाले 18 वर्षीय कपिल ईंट भट्ठे पर काम करता था और छह भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। पिता धर्मेंद्र सिंह और माता रामबेटी समेत पूरा परिवार मेहनत-मजदूरी कर जैसे-तैसे पेट पाल रहा था। कपिल का परिवार आर्थिक तंगी के चलते वर्षों से ईंट भट्ठे पर मजदूरी कर रहा है। कपिल परिवार की ज़िम्मेदारियों में पिता का हाथ बंटा रहा था। शनिवार शाम करीब छह बजे कपिल खुटार की सब्जी मंडी में किसी की बाइक से सब्जी लेने गया था। लौटते समय पूरनपुर रोड पर एक तेज रफ्तार अज्ञात व...