सहरसा, जुलाई 14 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। काशनगर थाना क्षेत्र के पडरिया पंचायत अंतर्गत मैना गांव में शनिवार की रात एक 18 वर्षीय युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान बिंद मुखिया के पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गई है। उसका शव रविवार सुबह घर के बगल स्थित बगीचे में पेड़ से फंदे से लटका मिला। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। आनन-फानन में परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। सूत्रो के अनुसार शनिवार रात किसी बात को लेकर युवक को उसके पिता ने डांट-फटकार लगाई थी। इसके बाद रविवार सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला। हालांकि, परिजन और ग्रामीण इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं बता रहे है। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। महिलाएं उन्हें सांत्वना देने में लगी रही। घटना को...