महाराजगंज, जुलाई 9 -- फरेन्दा। थाना क्षेत्र के ग्राम डंडवार खुर्द गांव में मंगलवार को जमीनी व धन के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हुआ। विवाद के बाद छोटे भाई की हालत खराब हो गई। पत्नी उसे इलाज के लिए फरेंदा सीएचसी ले गई। जहां युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई । फरेंदा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पिता ने कुछ जमीन बेचा था। पैसा अपने बड़े बेटे को देना चाह रहा था। इस पर छोटा बेटा संदीप भी कुछ पैसा मांग रहा था। इसी बात को विवाद का वजह बताया जा रहा है।संदीप के दो बच्चे भी हैं। थानाध्यक्ष प्रशान्त पाठक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...