संभल, अप्रैल 23 -- थाना क्षेत्र के लावर गांव में 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। तीन दिन पहले गेहूं की कटाई के लिए घर से निकला युवक खेत से लापता हो गया था। अगले दिन सुबह उसका शव पड़ोसी के खेत में बेहोशी की हालत में मिला। इलाज के दौरान अलीगढ़ से मुरादाबाद ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। वहीं परिवार के लोगों ने देर रात पुलिस को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराया है। जानकारी के अनुसार, लावर गांव निवासी सत्यपाल (25) पुत्र वीर सिंह 20 अप्रैल की दोपहर करीब 3 बजे खेतों में गेहूं की कटाई के लिए गया था, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। परिवार वालों ने पूरी रात उसकी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन सुबह उसके भाई जीतपाल ने उसे नवाव सिंह के खेत में क्यारी में बेहोशी की हालत में पाया। परिजन तत्काल उसे ...