चित्रकूट, नवम्बर 28 -- चित्रकूट। संवाददाता सरधुवा थाना क्षेत्र के भदेहदू गांव में संदिग्ध हालात में युवक की मौत हो गई। परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे जहां डाक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। उसके सिर में गंभीर चोट के निशान मिले हैं। परिजनों का कहना है कि नशे की हालत में युवक छत से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। भदेहदू निवासी 45 वर्षीय राकेश सिंह को गुरुवार की देर शाम परिजन घायल होने पर सीएचसी लेकर पहुंचे। लेकिन उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि राकेश नशे की हालत में बिना बाउंड्री वाली छत पर चढ़ा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया। गिरने के दौरान छत की बार्डर में लगी दो-तीन ईंटें भी टूटकर उसके ऊपर गिरी। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है। हालांकि ग्रामीणों में इस बात की भी चर्चा जोरों पर रही कि...