मैनपुरी, मई 19 -- थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया नादमई में 20 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार के लोगों ने गांव के ही युवकों पर पीट-पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताया गया कि मृतक और आरोपियों के बीच गाली देने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। घटना की कोई तहरीर भी नहीं दी गई है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया नादमई निवासी 20 वर्षीय अंकित पुत्र लक्ष्मण जाटव घर में लहुलुहान होकर पहुंचा और गिर पड़ा। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मृतक शादियों में वेटर का काम करता था। गांव के युवकों से उसका एक दिन पहले विवाद हो गय...