बदायूं, नवम्बर 13 -- बिल्सी, संवाददाता। मोहल्ला संख्या आठ में बुधवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अचानक हुई इस मौत से परिवार में मातम छा गया और घर का माहौल ग़मगीन हो गया। मोहल्ला संख्या आठ के रहने वाले 26 वर्षीय इकरार अहमद पुत्र कल्लू मंगलवार शाम से ही परेशान चल रहे थे। परिजनों का कहना है कि उन्होंने किसी चीज का सेवन कर लिया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में उन्हें बिल्सी के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक की शादी चार साल पहले हुई थी और उसकी एक छोटी बेटी है। इकरार मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। क्राइम इंस्पेक्टर वीके मौर्य ने बताया कि घटना की जानकारी अभी तक कोतवाली पुलिस को नहीं मिली है। मामले की जानकारी मिलते ही जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...