बुलंदशहर, अगस्त 30 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव की गेसुपुर में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। रात के समय घर पर हालत खराब होने पर युवक को पहले सिकंदराबाद के निजी अस्पताल और बाद में नोएडा भर्ती कराया गया था। जहां शुक्रवार की सुबह युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, युवक की मौत के पीछे फूड प्वाइजनिंग की भी आशंका जताई जा रही है। गांव गेसुपुर निवासी अशोक कुमार सर्राफ की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात उनके बड़े पुत्र मनीष, छोटे पुत्र हर्षित और पुत्री मनीषा की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। गांव में चिकित्सक को दिखाने के बाद उन्हें सिकंदराबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। छोटे पुत्र हर्षित (18 वर्ष) को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसे नोएडा के अस्पताल रेफर कर दिया। वह...