सिद्धार्थ, नवम्बर 29 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के चिताही गांव में एक 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध परस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। मृतक मनोज चौहान पुत्र गोली चौहान के परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक की मां सीतापति चौहान ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि गुरुवार दोपहर लगभग 11 बजे गांव का एक व्यक्ति उनके बेटे मनोज को बाइक पर बैठाकर कहीं ले गया था। दोपहर करीब 3 बजे कोई ब्यक्ति मनोज को घर लाकर चारपाई पर सुलाकर चला गया। कुछ देर बाद परिजन घर पहुंचे तो मनोज मृत अवस्था में पाया गया। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव घर पर लिटा दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू की जांच में जुट गई है। त्रिलोकपुर थानाध्यक्ष रामदेव का कहना है कि महिला ने गुरुवार रात करीब 10 ब...