बिहारशरीफ, मई 27 -- अस्थावां, निज संवाददाता। एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत का मामला मंगलवार को सामने आया है। उसकी पहचान अस्थावां गांव निवासी स्व. राजेश पासवान के 19 वर्षीय पुत्र बंटी कुमार के रूप में की गयी है। परिजनों की माने तो बिहारशरीफ-बरबीघा मार्ग पर सोयवा पुल के पास सड़क हादसा हुआ। इलाज के दौरान युवक की जान चली गयी। परिजनों ने बताया कि 4 साल पहले बीमारी की वजह से पिता की मौत हो गयी। वह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार को पाल रहा था। मंगलवार को वह बाइक पर लिफ्ट लेकर बिहारशरीफ से अस्थावां आ रहा था। इसी दौरान किसी वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया। हादसे में बंटी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाइक चालक जख्मी हालत में उसे लेकर अस्थावां अस्पताल पहुंचा। यहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल से उसे पावापुरी भेजा गया। इला...