लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- भीरा थाना क्षेत्र के धर्मापुर गांव के एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसे तबीयत बिगड़ने पर लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। युवक की मौत के बाद पिता ने स्थानीय डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन देकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। धर्मापुर गांव के 28 वर्षीय सिद्धांत मिश्रा की तबियत 11 नवंबर को खराब हो गई थी। वह स्थानीय डॉक्टर से दवा लेता रहा। बाद में बिजुआ सीएचसी पर भी इलाज कराया। लेकिन उसे कोई फायदा नहीं हुआ। परिजनों ने उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां 14 नवंबर को उसकी मौत हो गई। शनिवार को सिद्धांत का शव लेकर परिजन गांव पहुंचे। यहां उसके पिता त्रिजुगीनारायण मिश्रा ने इसे बीमारी से मौत मानने से इनकार किया और रविवार की सुबह भीरा पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय डॉक्टर ने उनके ब...