अलीगढ़, अक्टूबर 5 -- युवक की संदिग्ध हालत में मौत, पड़ोसियों ने कहा आत्महत्या खैर, संवाददाता। 4 अक्टूबर शनिवार की सुबह मोहल्ला गौतमान में से चंद 7 लोग सुबह 5:00 बजे एक मृतक को अंतिम संस्कार करने ले जाते हुए देखे तो मोहल्ले में काना फुसी होने लगी। कुछ समय बाद पता चला कि कस्बे का ही युवक दिनेश कुमार शर्मा उर्फ़ दिन्ना 42 वर्ष पुत्र चंद्रपाल का रात 12:30 बजे निधन हो गया था। जिसे परिजनों ने सुबह 5:00 बजे खैर के शिव धाम में ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। मोहल्ले वाले इस बात को लेकर हैरत में थे की परिजनों ने मोहल्ले में किसी को भी सूचना नहीं दी क्या कारण रहा। पड़ोसी दीपक गौतम ने इसकी सूचना खैर पुलिस को दी। मौके पर चौकी इंचार्ज संदीप कुमार यादव पहुंचे और कुछ देर बाद खैर इंस्पेक्टर दुष्यंत तिवारी भी पहुंच गए। पड़ोसियों द्वारा बताया गया की मृत्यु ...