मोतिहारी, सितम्बर 10 -- पीपराकोठी। 29 अगस्त को बेलवतिया में ससुराल आये युवक की हुई संदिग्ध मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतक सुधीर राम की चचेरी बहन सविता देवी के आवेदन पर प्राथमिकी में आठ लोगों को आरोपित किया गया है। इसमें मृतक की पत्नी अनिता देवी, ससूर जटा राम, सास, साला सुकेश राम, मुकेश राम व दीपक राम सभी बेलवतिया निवासी तथा संजू देवी पति सुरेश राम ढेकहा तथा चकिया थाना के शितलपुर निवासी मुन्ना राय की पत्नी संगीता देवी का नाम शामिल है। बताया है कि एक संबंधी के अंत्येष्टी में भाग लेने के लिए उसका भाई सुधीर अपनी पत्नी को बुलाने ससुराल बेलवतिया गया था। जहां से उसके भाई सुधीर राम की अचानक मौत होने की खबर घर वालों को मिली। सूचना पर जब वह अपने परिजनों के साथ बेलवतिया गई तो देखा कि उसका भाई मृत पड़ा था। उसके भाई के गर्दन में ...