संभल, जनवरी 17 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव सीकरी भगवंतपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस की जांच जारी है। गुरुवार शाम करीब पांच बजे करीब 42 वर्षीय कुमरपाल का शव घर के भीतर चारपाई पर पड़ा मिला था। नाक व मुहं से खून निकल रहा था। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए। साथ ही मृत्यु का कारण भी सामने नहीं आ सका। मौत का सही कारण जानने के लिए बिसरा सुरक्षित रखा गया है। प्रभारी निरीक्षक संत कुमार ने बताया कि बिसरा रिजर्व किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...