जहानाबाद, दिसम्बर 16 -- काको, निज संवाददाता। भेलावर ओपी क्षेत्र के गबल बिगहा गांव में सोमवार को हुई एक युवक की संदिग्ध मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मृतक के भाई ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या करार देते हुए भेलावर ओपी में मृतक की पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। मृतक काको थाना क्षेत्र के पिरलीचक गांव निवासी नीतीश कुमार के भाई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के दिन नीतीश अपने ससुराल गबल बिगहा गया हुआ था, जहां सोमवार की सुबह उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रारंभिक तौर पर ससुराल पक्ष की ओर से यह दावा किया गया कि नीतीश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, मृतक के भाई ने पुलिस को दिए आवेदन में गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि नीतीश की पत्नी ने अपने मायके पक्ष के लोगों के साथ मिल...