शाहजहांपुर, अप्रैल 28 -- कलान थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव सैदापुर गांव के पास मिर्जानपुर कटिया के रोड किनारे पड़ा मिला। मृतक की पहचान 35 वर्षीय सत्यराम पुत्र राधे श्याम के रूप में हुई है, जो खेती और मजदूरी कर अपनी पत्नी और तीन बच्चों का पालन-पोषण करता था। परिजनों का आरोप है कि, सत्यराम को रात में फोन करके बुलाया गया था और उसके बाद उसका शव मिला है, जिससे उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के चचेरे भाई ने शव के पास भीड़ देखी और पहचान की, जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पर बताया कि शनिवार की शाम सत्यराम को एक युवकों ने फोन करके बुलाया था, लेकिन वह देर रात तक घर नहीं पहुंचे। उनके शव पर चोट के निशान मिले हैं, जिसस...