नवादा, अप्रैल 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में 33 वर्षीय युवक का संदिग्ध हालत में शव बरामद किया गया। उसका शव सोमवार की सुबह शहर के अस्पताल रोड स्थित पोस्ट ऑफिस गली में एक किराये के मकान में पाया गया। शव नारियल की रस्सी से पंखे के हुक से लटका हुआ था। मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव बरामद किया। मृतक चंदन कुमार जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के सोखी गोपालगंज बाजार के उत्तम प्रसाद का बेटा था। वह वर्तमान में अपने पिता के साथ नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम स्थित मकान में अस्थाई रूप से रह रहा था। वह शहर में मोमोज की दुकान लगाता था। उसके पिता शहर के एक होटल में काम करते थे। पुलिस ने मौके से उस मकान में रह रही एक विधवा महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। महिला रिंकू देवी नवादा की रहने वाली बतायी जाती है। वह अपनी दो बेट...