मथुरा, सितम्बर 30 -- वृंदावन की गौरा नगर कॉलोनी निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। पोशाक का काम करने वाले 35 वर्षीय रवि पुत्र गोरेलाल को सोमवार को बस स्टैंड निवासी उसका दोस्त अपने साथ ले गया था। देर शाम रवि के भाई किशन के पास उसके दोस्त के चाचा का फोन आया और बताया कि रवि पानीगांव स्थित ठेका पर है। उसने ज्यादा पी ली है, चला भी नहीं जा रहा है। किशन ने बताया कि वह रवि को लेकर घर आ गया। रात को करीब दो बजे उसके मुंह से झाग निकलने लगे। हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...