मथुरा, जून 21 -- मथुरा। थाना हाइवे के अंतर्गत समौला टीला निवासी युवक की गुरुवार रात मारपीट के दौरान भागते समय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। हालांकि परिजनों का आरोप है कि पड़ोसियों ने घर के बाहर खड़े युवक की पीट-पीट पीटकर हत्या कर दी। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच में आया है कि पड़ोसियों ने उसके साथ मारपीट की तो युवक वहां से भागा। तभी रास्ते में लगे मीटर से करंट लगने से युवक की मौत हुई है। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज मामले की जांच कर रही है। गुरुवार रात करीब 11 बजे समोला टीला, हाइवे निवासी मनसुका अपने घर के बाहर बहन मनीषा के साथ बातचीत कर रहा था। अरोप है कि तभी पड़ोसी युवकों से मनसुका की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। आरोप है कि दो नामजद युवक आदि ने उसके साथ गाली गलौज कर दी। इसका विरोध करने पर मनसुका की पिटाई कर हत्या कर दी। व...