मथुरा, मई 24 -- थाना मगोर्रा के अंतर्गत गांव बेरुका निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। उसका शव दरवाजे पर मिला। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शाम को शव गांव के चौराहे पर रख विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कर शव का अंतिम संस्कार कराया। परिजनों ने नामजदों पर हत्या कर शव दरवाजे पर फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। गुरुवार शाम गांव बेरुका, मगोर्रा निवासी मनीष कुमार (25) घर से बाइक लेकर दोस्तों के साथ गांव में टहलने गया था l परिजनों का कहना है कि देर रात तक उसके वापस न आने पर परिजनों ने फोन किया तो गांव के युवक दिनेश ने फोन उठाया। उसने कुछ देर में आने की बात कही। काफी देर बाद नहीं आने पर मनीष की मां दिनेश के घर गयी तो वहां दिनेश ने कहा थ...